
ईडी ने अब कांग्रेसी नेताओं पर शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है। सोमवार तड़के मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के आधा दर्जन नेताओ के यहां ईडी का छापा पड़ा है। जिन नेताओं के खिलाफ ये छापेमारी हुई है, उसमें रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, आर पी सिंह, विनोद तिवारी, सन्नी अग्रवाल समेत कई का नाम है।
गौरतलब है कि 24 फरवरी से रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन है। ऐसे समय में कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ ईडी की छापेमारी से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है।