
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को नीलकंठ भानू प्रकाश की दुनिया का सबसे तेज मानव कैलकुलेटर की उपाधि जीतने के लिये प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रकाश ने हाल ही में लंदन में मिंड स्पोर्ट ओलंपियाड के तहत मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के लिये पहली बार स्वर्ण पदक जीता। 20 वर्षीय प्रकाश हैदराबाद के रहने वाले हैं।
नीलकंठ भानु प्रकाश पर गर्व है!
दुनिया में सबसे तेज़ 'ह्यूमन कैलकुलेटर'
का खिताब जीतकर
उन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है।हाल ही में भानु ने लंदन में
'मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप'
में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है।मेरी बधाइयां और शुभकामनाएं! @bhanuprakashjn pic.twitter.com/QWc8r0bRSR
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 26, 2020
उपराष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ उन्होंने (प्रकाश ने) भारत को गौरवान्वित किया है। मेरी ओर से उन्हें भविष्य के सभी कार्यो के लिये शुभकामनाएं। ’’ नायडू ने अपने ट्वीट को हैशटैग ‘ह्यूमन कैलकुलेटर’ के साथ पोस्ट किया।