उत्तर प्रदेश

लखनऊ: स्वास्थ्यकर्मी समेत 874 लोग मिले कोरोना संक्रमित, 11 की मौत

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को मोहनलालगंज में एक ही परिवार के 4 सदस्य समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राजधानी में बुधवार को 869 अन्य मरीजों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं 835 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जबकि विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे 11 संक्रमितों की मौत भी हुई है.

संदिग्ध लक्षण मिलने पर 20 की एंटीजन जांच

मोहनलालगंज में एक ही परिवार के कुछ सदस्य में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण मिलने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने परिवार के 20 सदस्यों की एंटीजन जांच की. इनमें परिवार की दो महिलाओं समेत एक पुरुष और एक बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके अलावा पीएचपी के कर्मचारी में भी संक्रमण मिला है. इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. मोहनलालगंज के मोहल्ले और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्द ही सैनिटाइज कराया जाएगा.

869 में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि

इसके अलावा राजधानी लखनऊ में 869 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमे आशियाना में 35, इंदिरा नगर में 39, आलमबाग में 38, ठाकुरगंज में 29, तालकटोरा में 28, हसनगंज में 25, गोमती नगर में 43, रायबरेली रोड पर 29, अलीगंज में 33, जानकीपुरम में 30, महानगर में 27, कैंट में 21, चौक में 28, चिनहट में 29, पारा में 16, नाका में 29, सआदतगंज में 15, गोमती नगर विस्तार में 14, विकास नगर में 27, कृष्णा नगर में 25, मड़ियांव में 24, हजरतगंज में 22, गोसाईगंज में 17, सरोजनी नगर में 12 आदि क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

6725 लोग होम आइसोलेटेड

राजधानी में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होकर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या 23587 हो गई है. इनमें से 16862 लोगों ने होम क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर ली है. जबकि 6725 लोग अभी भी होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं.

11 संक्रमितों की मौत

इसके अलावा बुधवार को राजधानी में 835 संक्रमित स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं. कोरोना वायरस के कहर से अब तक राजधानी में 469 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को भी 11 संक्रमितों की मौत हुई है. इनमें सुलतानपुर से 2, रायबरेली, बहराइच, लखीमपुर और कानपुर से एक-एक मरीज शामिल थे. अन्य मरीज लखनऊ के रहने वाले थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button