निवेश के लिए महाराष्ट्र पसंदीदा जगह: एकनाथ शिंदे

मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जोर देकर कहा है कि महाराष्ट्र देश में निवेश करने के लिए पसंदीदा जगह बन गया है। शिंदे ने शुक्रवार शाम को महाराष्ट्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एवं एग्रीकल्चर (एमएसीसीआईए) द्वारा आयोजित महाराष्ट्र अर्न्तराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप प्रबंध निदेशक प्रवीण राघवेंद्र, करुणाकर शेट्टी, आशीष पेडनेकर आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार समन्वय से कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने उद्योग के बढ़ने के लिए सकारात्मक निर्णय लिए है। राज्य में निवेश में वृद्वि शुरु हो गयी है और उद्ममियों में विश्वास बढ़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के उद्यमी प्रदेश की ताकत हैं। दावोस में आयोजित निवेश सम्मेलन में भाग लेने वाले दुनिया भर के कई उद्यमियों ने महाराष्ट्र चैंबर का दौरा किया एवं कई व्यवसायियों ने राज्य में निवेश करने में रुचि दिखाई है। सम्मेलन में करीब 1.37 लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए और पर कार्यान्वयन शुरू किया गया है। शिंदे ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार निवेश के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।